पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पूरनपुर में एक दिन पहले घर से गायब युवक का शव चार किमी दूर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मोबाइल में मौजूद रिकॉर्डिंग से पुलिस घटना का खुलासा करेगी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया के सूफी नगर के रहने रहने वाला बहार पुत्र बाबू सोमवार दोपहर घर से गायब हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। मंगलवार को बहार का शव घर से लगभग चार किमी दूर पिपरिया दुलई के मजरा आंखे में खेत के किनारे आम के पेड़ से लटका मिला। खेत स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। सीओ डा. प्रतीक दहिया और कोतवाल पवन कुमार पांडे ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...