भागलपुर, अक्टूबर 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी पूर्ण हुआ। व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव को सोमवार को सायंकालीन अर्घ्य के बाद मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के बूढ़ानाथ, मानिक सरकार, आदमपुर, छोटी खंजरपुर सीढ़ी घाट, बड़ी खंजरपुर खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट, नीलकंठ घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। महापर्व को लेकर गंगा घाटों से लेकर कृत्रिम तालाबों और घर की छतों तक छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित किया। छठ के पारंपरिक गीत उठ हो सूरजदेव... और कांच ही ...