देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। शहर के बसंत विहार थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से एमकेपी कॉलेज के लिए निकली एक छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। छात्रा सोमवार सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बसंत विहार थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कॉलेज के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...