गोरखपुर, सितम्बर 22 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के परमेश्वरपुर टोला मुर्तनवा निवासी राम जिआवन पासवान के घर से एक लाख रुपये चोरी हो गया। राम जिआवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाइक खरीदने के लिए भैंस बेच कर एक लाख रुपये और कुछ जेवर एक बक्से में रखकर बंद कर रखा था। रविवार की रात घर में घुसे चोर बक्से का कुंडा तोड़ उसमें रखा पैसा व जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह बक्से का ताला टूटा और उसमें रखा सामान तितर बितर देख चोरी होने की हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...