हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 26 -- मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की के पास सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मनियारी लौट रहे बाइक सवार पिता- पुत्री को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महंत मनियारी गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीकांत राय और उनकी 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी के रूप में हुई है। हादसा कच्ची-पक्की चौक के पास तब हुआ। श्रीकांत राय अपनी पुत्री आस्था कुमारी के साथ बाइक से बीबीगंज स्थित अपने डेरा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बारह चक्का ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्री दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलि...