पूर्णिया, जनवरी 15 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर नगर पंचायत में मंगलवार की रात नौ बजे घर में एक 16 वर्षीय किशोर की फंदे से लटका शव मिला। इसे लेकर मृतक मां ने दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतक सरकल टोला वार्ड एक निवासी अरुण मंडल का पुत्र राजा कुमार था। मृतक की मां तेतरी देवी ने पुलिस को बताया कि वह भवानीपुर बाजार में पापड़ बेचने का काम करती हैं। मंगलवार की देर संध्या जब वह काम समाप्त कर घर लौटीं तो घर के अंदर अपने पुत्र राजा कुमार का शव फंदे से लटकता देखा। यह दृश्य देखते ही वह चीख-पुकार करने लगी जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र का प्रेम संबंध उसके ही एक नजदीकी रिश्तेदार की पुत्री से था, जिसकी शादी 10 तारीख को रघुवंशनगर थाना क्षेत्र में...