हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- रामनगर। रामनगर में घर में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक महिला ने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार की सुबह 21 वर्षीय मंजू पत्नी कमल सिंह निवासी कासमपुर जसपुर, हाल निवासी पम्प हाउस परिसर ख्वाजपुर पीरूमदारा कोतवाली रामनगर ने छत पर लगे कुंडे पर अपने दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली। मंजू को उसकी जेठानी रेवती और ननद चांदनी ने नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि घर में एक मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतका के ...