आरा, दिसम्बर 20 -- -भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई घटना -घर में चोरी की खबर मिलने पर छुट्टी लेकर गांव आये थे हवलदार -एसडीपीओ के नेतृत्व में हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस -एफएसएल और डीआईयू टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर रही तफ्तीश आरा/कोईलवर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रहे झारखंड पुलिस के हवलदार की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके गर्दन, हाथ और सीने सहित शरीर के कई हिस्सों पर भी गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं। दाहिने हाथ का अंगूठा भी कटा मिला है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे परिजन जगाने पहुंचे, तो वे एक कमरे में पलंग पर खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले। मृत हवलदार भगवतपुर गांव निवासी गांव निवासी स्व. राम सुरेश तिवारी के...