बिहारशरीफ, जून 13 -- भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएन पहाड़ी गांव की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएन पहाड़ी गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने घर में सोये युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी लक्ष्मण नट को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गोली मारने का आरोप उसके मौसेरे भाई पर लग रहा है। हालांकि, उसने गोली क्यों मारी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जख्मी ने बताया कि देर रात उसका मौसेरा भाई अपने साथियों के साथ उसके घर आया और गोली चला दी। गोली उसके पंजड़े में लगी है। उसने गोली क्यों मारी, यह जख्मी नहीं बता पाया। उसकी मां जयबुल देवी का कहना है कि जमीन का विवाद है। बहन का बेटा खेत अपने नाम करने के लिए दबाव दे रहा है। इधर, गांव में चर्चा है कि आरोपित यु...