हल्द्वानी, जून 1 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शख्स अपनी पत्नी से किसी दूसरे शख्स के रिश्ते को बर्दाश्त नहीं कर पाया। तैश में आकर पति ने पत्नी के प्रेमी को मार डाला। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां के गौजाजाली में अवैध संबंधों के शक में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय तरुण रावत पुत्र राधेश्याम रावत राजेंद्रनगर, राजपुरा में परिवार के साथ रहता था। वह कैंटीन चलाता था। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे तरुण गौजाजाली निवासी ई-रिक्शा चालक अनिल के घर गया था। यहां शराब पीने के दौरान अनिल और ...