बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया, संवाददाता। नरही थाना क्षेत्र के पिपराकलां गांव में मंगलवार की सुबह युवक का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। पिपराकलां निवासी 35 वर्षीय मनीष सिंह का शव घर के कमरे में फंदे से लटक रहा था। उस वक्त घर पर मौजूद पिता शिवजी सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। ...