मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरनगर। वसुंधरा रेजिडेंसी के एक मकान में अंगीठी से आग लगने पर दो गैस सिलेंडर और एसी कंप्रेशर फट गया। हादसे में कानूनगो उनकी मां और भाई की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों को बचाने के चक्कर में पड़ोसी युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं कुत्ते को टहलाने गई कानूनगो की पत्नी और दो बेटियों की जान बच गई। शामली के बड़ा बाजार निवासी 50 वर्षीय अमित गौड़ देवबंद तहसील में कानूनगो थे। वह 68 वर्षीय मां सुशीला पत्नी राममोहन गौड़ व छोटे भाई 45 वर्षीय नितिन गौड़, पत्नी रिचा व दो बेटी आराध्या व अक्षिता के साथ नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित वसुंधरा रेजीडेंसी में पिछले दो माह से किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार शाम मकान की पहली मंजिल पर मां व दोनों बेटे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मकान में अंगीठी जल रही थ...