बाराबंकी, जुलाई 11 -- सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम गोसूपुर मजरे मुड़ियाडीह में गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक घर में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों की गृहस्थी जल गई। गोसूपुर मजरे मुड़ियाडीह के शीतल रावत पुत्र ज्वाला प्रसाद के घर में गुरुवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में साइकिल, कपड़े, राशन आदि जल कर राख हो गये। चन्दा पत्नी चन्दू बंगलानुमा घर को भी आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। यहां भी हजारों का नुकसान हुआ है। शीतल रावत का करीब 40 हजार रुपये व चन्दा के यहां 15 हजार रुपए का सामान राशन पानी आदि जल कर राख हो गया है। लेखपाल आनन्द कुमार यादव ने बताया है कि आग से हुये नुकसान का आंकलन कर लिया गया है। शीघ्र ही रिपोर्ट तहसील में दे दी जायेगी। इस मौके पर ...