देवघर, सितम्बर 2 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के मधुसिंहा गांव निवासी अख्तर अंसारी के घर में सोमवार चार बजे के आसपास अचानक से आग लग गई। हो-हल्ला सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने मोटर पंप आदि के माध्यम से कड़ी मशक्कत कर लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा राशन सामग्री, अनाज व कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गये। आग बुझाने में ग्रामीण पप्पू अंसारी, सद्दाम अंसारी, मनोज दास, हृदय यादव, संजय यादव, सुल्तान अंसारी आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...