अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। 20 हजार रुपये लेकर घर से निकली युवती प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले में भाई ने प्रेमी के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, गांव में प्रेमीयुगल के कोर्ट मैरिज किए जाने का भी चर्चा है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर रहने वाले एक किसान की बेटी का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से छिपकर मिलते थे। बीते दिनों प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी थी। एफआईआर के मुताबिक मंगलवार दोपहर में लगभग 12 बजे युवती किसी बहाने से घर से निकली और प्रेमी संग फरार हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन गांव के...