नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत के बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Portronics ने अपना नया Beem 550 Smart LED Projector लॉन्च किया है, जो घर, ऑफिस या आउटडोर, हर जगह एंटरटेनमेंट को एक नए लेवल पर ले जाने का वादा करता है। इस प्रोजेक्टर की खासियत इसका 1080p HD रिजॉल्यूशन, 6000 लुमेन्स ब्राइटनेस, ऑटो फोकस, और इन-बिल्ट OTT ऐप्स हैं, जो मिलकर इसे एक 'ऑल-इन-वन' प्रोजेक्टर बनाते हैं।1080p HD विजुअल्स और 6000 लुमेन्स ब्राइटनेस Portronics Beem 550 में मौजूद नेटिव 1080p HD रिजॉल्यूशन और 6000 लुमेन्स की ब्राइटनेस, चाहे कमरा अंधेरा हो या हल्की रोशनी में साफ, डीटेल्ड और ब्राइट इमेज पेश करती है। इसका ऑटो फोकस और ऑटो कीस्टोन करेक्शन यह तय करता है कि हर बार आपको परफेक्ट एंगल और फोकस, बिना किसी मैनुअल सेटिंग के मिले। यह भी पढ़ें- OnePlus टैबलेट पर Rs.6000 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.