बगहा, दिसम्बर 27 -- मझौलिया। बहुअरवा पंचायत के वार्ड-12 में गुरुवार की रात दो अपराधियों ने मनोज दास की पत्नी संगीता देवी (25) घर में ही बंधक बना चार लाख रुपये मूल्य के जेवर लूट लिये। अपराधी पानी पीने के बहाने गेट खोलवा कर घुसे। इसके बाद अपराधियों ने महिला के मुंह में कपड़े ठूंस दिया और बंधक बनाकर जेवर लूट लिये। सूचना पर शुक्रवार को एसडीपीओ विवेकदीप घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएस की टीम को बुलाकर जांच के साथ सैंपल जुटाये। डॉग स्क्वॉयड टीम को भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कई बिंदुओं पर जांच की जा ही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे ससुर दसरथ दास और पति मनोज दास दिल्ली में रहकर राज मिस्त्री का काम कर...