एटा, जुलाई 8 -- सोमवार की देररात मोहल्ला लुहारी दरवाजा में घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से लाखों रूपये का सामान जल गया। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया। आग न बुझने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी अशरफ अली ने बताया कि छोटे भाई अजहर अली का घर है। सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। घर से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर आ गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग इतनी भयावह थी कि आग पर काबू नहीं पा जा सका। मामले की जा...