औरैया, दिसम्बर 28 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव नगला जसोदा में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने ही घर में बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी अभिषेक उर्फ बीटू पुत्र रामलखन सिंह शनिवार रात करीब नौ बजे घर में बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे तेज करंट लग गया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे छटपटाते देखा तो आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अभिषेक खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह ठेकेदार के माध्यम से नेवलगंज पावर हाउस में लाइनमैन का काम भी करता था, हालांकि करीब तीन माह से काम पर नहीं जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक अपने पिता का ...