नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड Inbase Technologies ने अपने पार्टी स्पीकर पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नए Boom Party 210 और Boom Party 110 लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि यह दोनों स्पीकर्स खास तौर पर आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं और किसी भी सेलिब्रेशन को और यादगार बना सकते हैं। Boom Party सीरीज के दोनों मॉडल्स 100W की पावरफुल और बेस-हेवी ऑडियो क्वॉलिटी प्रदान करते हैं। एक बार चार्ज करने पर ये स्पीकर्स 8 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। इसमें ड्यूल वायरलेस Karaoke माइक्स, गिटार इनपुट, डेडिकेटेड EQ मोड्स और रिमोट कंट्रोल जैसी खूबियां दी गई हैं, जिससे ये फैमिली जैम सेशन या दोस्तों के साथ Karaoke नाइट्स के लिए बेहतरीन ऑप्शंस बन जाते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.6000 से कम में टॉप-3 स्मार्टफ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.