शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- कलान इलाके में घर में बंद मिली महिला की सास ने पड़ोसियों पर गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस महिला को बरामद करने में पसीने छूट गए।तीन दिन बाद महिला बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों को हिरासत में लिया है।पुलिस परिजनों से पूछछात करने में जुटी है। धनुआखेड़ा गांव की घटना है।बताया जा रहा है शिवदेवी ने बहू रेखा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी।शिवदेवी ने पड़ोसियाें पर हत्या कर गायब करने की तहरीर दी।महिला के गायब होने की तहरीर पर पुलिस में हड़कंप मच गया।रेखा की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बन गई। पुलिस लगातार रेखा की बरामदगी के लिए गांव के साथ आसपास के इलाके में जानकारी करने में जुटी रही। मंगलवार दोपहर में पुलिस में बंद घर से रेखा को बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि रेखा के पति सती...