नई दिल्ली, जून 12 -- फटे-पुराने कपड़े कोई नहीं पहनना चाहता। लेकिन फिर भी फैशन के नाम पर फटे कपड़ों को पहना जाता है। वहीं काफी सारे लोग घरों में आराम और कंफर्ट के नाम पर घिसे-फटे कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि गर्मियों वो घिसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं। कई बार इन घिसे कपड़ों में छेद भी होते हैं। वहीं सर्दियों में भी काफी लोग स्वेटर के नीचे पुराने, फटे कपड़ों को पहन लेते हैं। जबकि फटे कपड़े पहनना उनकी मजबूरी नहीं होती। दरअसल, फटे और घिसे कपड़े पहनने के कई नुकसान हैं। जो ना केवल फैशन से जुड़ा है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी पर भी असर डालता है।आउट ऑफ फैशन होते हैं पुराने कपड़े अगर आप हर वक्त वहीं पुराने, घिसे कपड़े पहनते हैं तो इससे आपका लुक ओल्ड फैशन दिखने लगता है। क्योंकि ज्यादातर घिसे हुए कपड़े पुराने मॉडल के होते...