राममगढ़वा (पूर्वी चंपारण), जनवरी 23 -- पूर्वी चंपारण में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर जितेंद्र कुमार का शव रामगढ़वा थाना क्षेत्र में उनके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।मृतक जितेंद्र कुमार सुगौली प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे रामगढ़वा में किराए के मकान में अपनी पत्नी, साली और दो छोटी-छोटी पुत्रियों के साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया...