उन्नाव, दिसम्बर 22 -- बांगरमऊ। नगर के हटिया मोहल्ला में रविवार को खुशी और मातम का संगम देखने को मिला। मोहल्ला निवासी असलम अंसारी के घर दोहरी खुशियों का माहौल था बेटी अरबिया की शादी और बेटे दानिश का वलीमा। सुबह से ही घर में तैयारियों का शोर, खुशबू और रिश्तेदारों की चहल-पहल थी। पड़ोस स्थित मदरसा रहमानिया में बारातियों का स्वागत और खान-पान की व्यवस्थाएं जोर-शोर से चल रही थीं। अरबिया की बारात कन्नौज के ठठिया गांव से आ रही थी। घर के आंगन में सजावट की रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की खुशबू और मिठाइयों की मिठास ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया था। परंतु, इसी खुशी के बीच अचानक असलम अंसारी को सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए लखनऊ ले गए, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना ने परिवार को झकझोर दि...