बदायूं, जून 12 -- बदायूं में कुंवरगांव के होली चौक स्थित मोहल्ले में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब आतिशबाज का काम करने वाले रहीश के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे पटाखों के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि मोहल्ले वालों की तत्परता से परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। कुंवरगांव के होली चौक निवासी रहीश की पटाखों की दुकान है। इसी दुकान के नाम पर उसे लाइसेंस दिया गया। दुकान केवल नाम की है, जबकि पूरा कारोबार रहीश घर से करता था। बीती रात बिजली के आने पर से अचानक घर में फाल्ट हो गया। घर में जहां फाल्ट हुआ वहां नीचे ही पटाखे रखे हुये थे। फाल्ट से निकली चिंगारी पटाखे पर जा गिरी। जिससे देखते ही देखते धमाका शुरू हो गये। बुधवार रात 11 बजे घर के अंदर आग की लपट उठने लगी, जिसे देखकर आसपास के लो...