बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। घर में बिजली का पंखा ठीक करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे से बेटे के नामकरण की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजन बिना कार्रवाई कराए जिला अस्पताल से शव अपने साथ ले गए, वहीं अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंज कोतवाली के सैजनिया गांव का है। यहां के रहने वाले रूपेश 22 वर्ष पुत्र महेंद्र के बेटे का आज नामकरण संस्कार था। इसी को लेकर वह घर में पंखा ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद परिवार के लोग रूपेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रूपेश की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई के ही शव अपने साथ गांव ले गए। परिवार के...