लखनऊ, सितम्बर 18 -- तेलीबाग, गोपाल नगर में सुरेन्द्र भट्ट के मकान में बुधवार रात को एक जहरीला सांप निकल आया। सांप देखकर परिवार दहशत में आ गया। पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी गई। पीआरवी आशियाना ने सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। सुरेन्द्र भट्ट ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे उनके घर में एक जहरीला सांप निकल आया। जिससे घर में मौजूद महिलाएं और उनके चार बच्चे दहशत में आ गए। आननफानन में सभी को सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचाया। सांप पर नजर बनाए रखी और पुलिस को मदद के लिए फोन किया। तत्काल पहुंचे कांस्टेबल शैलेन्द्र सहाय और प्रतेश कुमार ने जहरीले सांप को रेस्क्यू कर बोरे में बंद किया और जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...