गंगापार, जनवरी 14 -- तहसील मेजा के विभिन्न गांवों में सौभाग्य योजना के तहत लगाए गए कनेक्शन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कई लोगों के घर के आसपास न तो बिजली का पोल है न तार, लेकिन लोगों के घर मीटर लगाकर लंबा-चौड़ा बिजली बिल भेज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अधिकांश गरीब तबके के लोग हैं, जो रोज कमाते व खाते हैं। मेजा तहसील क्षेत्र के बिगहना गांव निवासी फोटो देवी भारतीय पत्नी दशरथ भारतीय ने बताया कि उसके घर में सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2019 में यह कहते हुए मीटर लगा दिया गया कि उसके घर तक अब बिजली पहुंच जाएगी, छ वर्ष का समय गुजर गया, घर तक बिजली का पोल व तार नहीं बिछाया जा सका। कुछ माह पहले उसके घर बिजली कर्मचारी बकाया बिल 8831 लेकर पहुंचे तो माथा ठनक गया, कि बिजली की रोशनी आज तक घर नहीं पहुंची बिल कहां से आ गया। इस बात की शिकायत...