नई दिल्ली, जून 22 -- Sony अब भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। सोनी ने भारत में अपने BRAVIA 5 (XR 50) टीवी के लॉन्च की पुष्टि की है। यह टीवी 55-इंच और 65-इंच साइज में उपलब्ध होंगे और इन्हें Amazon से खरीदा जा सकेगा। अपकमिंग टीवी की माइक्रोसाइट भी अमेजन पर लाइव हो गई है, जिससे इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।टीवी में मिलेगा दमदार डिस्प्ले ब्राविया 5 (XR 50) सोनी के अपडेटेड कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर पर चलता है और इसमें 4K HDR फुल ऐरे एलईडी डिस्प्ले है। यह बेहतर ब्राइटनेस और डीप ब्लैक कलर के लिए एक्सआर कंट्रास्ट बूस्टर 10 को सपोर्ट करता है, साथ ही धुंधलापन और नॉइज को कम करने के लिए एक्सआर क्लियर इमेज भी है। स्क्रीन में ज्यादा सटीक और वाइब...