नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- घर पर थिएटर जैसा साउंड चाहिए, तो JUST CORSECA के नए स्पीकर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए साउंडबार सिस्टम - JC Sonic Bar (JST 648) और JC Sound Shack Plus (JST 646) के साथ होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में एंट्री की है। यह साउंडबार कैटेगरी में कंपने के पहले प्रोडक्ट हैं। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो घर पर क्लियर साउंड, डीप बास और आसान कनेक्टिविटी चाहते हैं। ये साउंडबार 200W और 160W की आउटपुट के साथ आते हैं। दोनों मॉडल मूवी, म्यूजिक, गेमिंग और जनरल एंटरटेनमेंट के लिए दमदामर साउंड देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर. यह भी पढ़ें- तुरंत करें ऑर्डर: Rs.10,000 से कम में मिल रहे ये 10 Smart TV, सबसे स...