मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव में मंगलवार की रात घर में डांट से क्षुब्ध छात्रा ने जहर खा लिया। मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लहंगपुर चौकी क्षेत्र के गुलालपुर गांव निवासी 18 वर्षीय नंदिनी ने दसवीं तक पढ़ाई की थी। मंगलवार की देर शाम वह अपने घर पर थी। लहंगपुर चौकी इंचार्ज सुजीत सेठ ने बताया कि नंदिनी को उसकी मां ने किसी बात को लेकर फटकार लगा दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो घरवाले परेशान हो गए। उसे आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवती के पिता हरीशचंद्र सूरत में रहकर कार्य करते हैं। बेट...