लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के इस सत्र के अंतिम मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) जीत का सेहरा पहन यहां से विदाई लेना चाहेगी। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी एलएसजी जब मंगलवार को इकाना पर उतरेगी तो उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा। ऐसे में वह धमाकेदार प्रदर्शन कर रॉयल बेंगलुरू (आरसीबी) को हराना चाहेगी। इसके लिए मंगलवार को विदेशी खिलाड़ी मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा। इन पर ही अंतिम मैच में जीत की जिम्मेदारी होगी। पहले भी इन बल्लेबाजों ने टीम को कई बार जीत दिलाई है। इस संस्करण में आईपीएल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दिग्गजों की भरमार के बावजूद टीम प्लेऑफ का मुंह नहीं देख सकी। इससे टीम के समर्थक भी मायूस है। घर में भी उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रही। घरेलू मैदान इ...