विकासनगर, सितम्बर 23 -- सेलाकुई के भगवानपुर में एक घर से लाखों की चोरी हो गई। लेकिन मकान मालिक ने 13 दिन बाद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरी संदिग्ध लग रही है। सेलाकुई के भगवानपुर राजावाला निवासी अशोक कुमार गौड़ पुत्र स्व. घनश्याम गौड़ पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 और 20 अगस्त को वह पूजा में गए थे। उनकी पत्नी वापस आई तो घर में तोड़-फोड़ और चोरी हुई थी। चोर घर से इनर्वटर की बैटरी, तांबे का बर्तन, तीन लोगों की रजिस्ट्री, सरिया काटने वाली मशीन, बाथरूम मिक्चर, चांदी का छतर सहित दो लाख रुपये नगदी ले गए। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि चोरी संदिग्ध प्रतीक हो रही है। क्योंकि चोरी की तहरीर घटना के 13 दिन बाद दी गई है। पुलिस को जांच...