गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना पुलिस ने घर में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद हुआ। खोड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को इंदिरापुरम अंडरपास के नजदीक वाहनों की जांच करने के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी अनुज कुमार और बिजनौर निवासी शाकिब के रूप में हुई। इनके पास से एलईडी और गैस सिलेंडर बरामद हुआ। आरोपियों ने आदर्श नगर निवासी नरेश के मकान से 30 नवंबर को यह सामान और नगदी चोरी की थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की थी। एसीपी ने बताया कि आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ पहले से भी चोरी के तीन मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...