सहारनपुर, अगस्त 27 -- मंगलवार दोपहर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक घर में घुसकर एक छात्र पर जानलेवा हमला घायल कर दिया। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल करा मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दोपहर करीब दो बजे का है। जनता इंटर कॉलेज का कक्षा 12 का छात्र सूर्यांश स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचा था तभी अचानक कुछ युवक घर में घुस गए तथा छात्र पर जानलेवा हमला कर घायल दिया। शोर शराबा सुन बराबर में ही निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर दौड़े तो हमलावर युवक भाग खड़े हुए। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे तथा तीन नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...