उन्नाव, जनवरी 11 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के शनिवार रात घर में घुसकर चचेरे देवर से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जानकारी पर भाई ने पुलिस में तहरीर देकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए मियागंज अस्पताल भेज दिया और आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि वह पति के साथ जगन्नाथपुरी में है। घर पर 13 साल की बेटी और 15 साल का बेटा मौजूद था। शनिवार रात गलत नियत के चलते चचेरा देवर अंकुल पुत्र राजाराम घर में घुस आया और छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटी के शोर मचाने पर मौके से भाग निकला। रविवार किशोरी के भाई ने पुलिस में तहरीर दी। तब पुलिस ने तहरीर के आ...