हाथरस, सितम्बर 18 -- घर में घुस कर मां-बेटी को पीटा, मुकदमा दर्ज - कस्बा सासनी की संजय कॉलोनी का मामला - कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। कस्बा सासनी की संजय कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने घर में घुस कर मारपीट का आरोप कॉलोनी के लोगों पर लगाया है। सासनी की संजय कॉलोनी निवासी विकास पुत्र राजपाल निवासी ने कॉलोनी के ही रहने वाले संजू उर्फ संजय, आकाश, रिन्कू, शिवम, विक्की, गौरव, हाकिम सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि मां लज्जावती व छोटी बहिन दुर्गेश अपने घर में काम कर रहीं थीं, तभी आरोपी अपने हाथों में सरिया, चाकू व लौहे की रॉड लेकर घर में घुस आए और मां व बहन के साथ मारपीट करने लगे। घर का सामान भी तोड़ने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच मे...