रांची, अगस्त 1 -- झारखंड की राजधानी रांची में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को एक पिता और पुत्री को उनकी बहादुरी और बाघ की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया। दरअसल बाप-बेटी की इस बहादुर जोड़ी ने अचानक घर में घुस आए बाघ से ना केवल खुद की जान बचाई थी, बल्कि उसे भी सुरक्षित रखते हुए वन विभाग को बुला लिया था। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 25 जून की सुबह करीब साढ़े चार बजे मुरी थाना क्षेत्र के मरदु गांव में हुई थी, जब यहां रहने वाले पुरंदर महतो के घर पर एक नर बाघ घुस आया था। उस वक्त घर में मौजूद महतो की बेटी सोनिका कुमारी और एक अन्य लड़की किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रही थी। अधिकारी ने बताया कि जब बाघ घर के अंदर था, तब महतो ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और इस बात की सूचना तुरंत वन वि...