महोबा, जनवरी 2 -- पनवाड़ी(महोबा), संवाददाता। घर में चोरी की नियत से घुसे चोरों ने गृह स्वामी के जागने के बाद महिला के साथ जमकर मारपीट की। घर के लोगों ने खुद को कमरा में बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचनें के पहले चोर चंपत हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हरपालपुर रोड गायत्री मुहाल निवासी लल्लूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात चोर घर में चोरी की नियत से घुस गए। आहट सुनकर पत्नी लीला जाग गई तो चोरों ने मारपीट की गई जिससे पत्नी अचेत हो गए। बहु और बेटा ने खुद को कमरा में बंद कर दिया। चोर घर में तांडव मचाते रहे। बाद में डायल 112 पर सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस के पहुचनें के पहले चोर मौके से भाग गए। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मा...