मधुबनी, जनवरी 28 -- लदनियां। प्रखंड के महथा गांव स्थित एक घर में तेंदुआ घुसने की बात सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उसे देखकर भयभीत हो गए। तरह- तरह की चर्चाएं होने लगी। गृहस्वामी लक्ष्मण दास ने उसे अपने कमरे बंद कर कैद रखा और वन विभाग के कर्मी को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी अनूप कुमार ने उसे बिल्ली की प्रजाति होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसे इंडियन सीपेट कहा जाता। जिसे जाल बिछा कर कमरे से पकड़ा गया और साथ ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...