संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बजड़हा गांव में मंगलवार को रात के अंधेरे में एक मनवढ़ युवक गन्दी नियत से एक घर में घुस गया। घर में मौजूद मां-बेटी द्वारा विरोध करने पर मनबढ़ युवक ने मां-बेटी को गालियां और जानमाल की धमकी देते हुए मारपीट कर फरार हो गया। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में थाना क्षेत्र के बजड़हा गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति रोजी-रोटी कमाने के लिए परदेश में रहते हैं। वह घर पर अपनी बेटियों के साथ रहती है। उसके सगा प‌ट्टीदार मनबढ़ किस्म का युवक है और उससे रंजिश रखता है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे उक्त शिवकुमार सुनसान पाकर चुपके से उसका गेट खोलकर घर में घुस गया। घर में घुसने का विरोध करने पर उसने उसका बाल पकड़कर खींचते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया और तरह-तरह की धमकी देते हुए कहा कि वह...