नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक किशोर को हिरासत में लिया, जिसने 10 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग लड़का चाकू लेकर बच्ची के घर में घुसा। उसे पता था कि बच्ची के माता-पिता वहां पर नहीं हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'सोमवार को छुट्टी होने के कारण बच्ची घर पर अकेली थी।' चोरी के दौरान बच्ची ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। बच्ची ने आरोपी का शर्ट पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की, जिससे उसने चाकू मार दिया। बच्ची को कम से कम 18 बार चाकू मारा गया और उसका गला काट दिया। यह भी पढ़ें- कांग्रेसी हो गए थे टीएन शेषन, सेवा से हटने के बाद किस चुनाव आयुक्त ने क्या किया पुलिस ने आरोपी के ब्राउजिंग हिस्ट्री की जांच की। इसमें ताला तोड़ने, बिना नोटिस के घर में घुसने व भागने और तिजोरी तोड़ने के तरीकों की खोज ...