देहरादून, जनवरी 7 -- लक्सर। रामपुर रायघटी में बाइक से साइड लगने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई। बाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर में मारपीट, तोड़फोड़ की। इसमें महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार शाम रामपुर रायघटी निवासी छोटी कुमारी पत्नी जॉनी कुमार अपने बेटे निशांत और रक्षित के साथ गांव की एक दुकान पर जा रही थी, तभी सामने से गांव के दो युवक बाइक पर आ रहे थे। उनकी बाइक से छोटी को साइड लग गई। इसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई, पर लोगों ने उन्हें समझा कर घर भेज दिया। आरोप है कि देर शाम दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी, डंडे व सरिये लेकर जॉनी के घर में घुसे, और मारपीट, तोड़फोड़ करने लगे। इसमें जॉनी, उसके भाई शुभम और भाभी रचना घायल हो गए। ...