बहराइच, दिसम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। साथ में अलाव तापने के दौरान अधेड़ बगल में चला गया। इसी दौरान युवक ने अधेड़ के घर में घुसकर सामान तलाशने लगा। अधेड़ के आ जाने पर कहासुनी पर युवक ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। पयागपुर थाने के भगतपुरवा में बुधवार शाम अपने घर के दरवाजे पर पप्पू पुत्र शोभाराम अलाव ताप रहा था। इसी दौरान लाठी लिए गांव का ही जयचंद सिंह पहुंचा और वह भी बैठ अलाव तापने लगा। पप्पू किसी काम से घर के पिछवाड़े गया। तो जयचंद घर में घुस सामान तलाशने लगा। अचानक आए पप्पू ने जब यह हरकत देखी तो नाराजगी जताई। जिस पर जयचंद ने लाठी से हमला कर दाहिने हाथ व शरीर पर चोटे पहुंचा दी। जयचंद के पिता ने अपने बेटे की गलती को माफी मांग दवा कराने का आश्वासन दिया, दवा नही कराई। पीड़ित ने ...