मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास के मामले में फरार चल रहे बदमाश भोला कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पारू थाना क्षेत्र के जलील नगर का रहने वाला है। एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात छापेमारी उसे दबोचा है। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बीते साल चार सितंबर में गोबरसही आनंद नगर रोड नंबर एक के सत्यनारायण ने सदर थाने में एफआईआर कराई थी। पुलिस को बताया था कि घटना के वह घर पर नहीं थे। इसी दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला। हथियार के बल पर पत्नी के मुंह मे कपड़ा ठूसकर लूटपाट की कोशिश की। पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर के शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। एक बाइक पर सवार तीन ब...