सहारनपुर, जून 12 -- नानौता घर में घुसकर चोर करीब एक लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन तथा 51 हजार की नगदी चुरा ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बुधवार को बुंदूगढ़ गांव निवासी रिजवाना पत्नी मशकूर ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात्रि उसके घर में घुसकर चोरों ने 51 हजार की नगदी सहित सोने व चांदी के जेवरात सहित एक मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़िता का कहना है कि अगले महीने जुलाई में उसकी बेटी की शादी है, जिसके लिए उसने दहेज में देने के लिए सोने व चांदी के आभूषण सहित नगदी एकत्रित की थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...