कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली-गलौज की। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज इलाके की महिला ने बताया कि पांच जनवरी की शाम वह मजदूरी करने खेत गई थी। इस दौरान 20 साल की बेटी घर पर अकेली थी। पीड़िता की मानें तो अकेलेपन का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक घर में घुस गया। उसने युवती के साथ दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए बाहर भाग आया। दरवाजे के सामने खड़े होकर भी उसने अभद्रता की। मोहल्ले के तमाम लोगों ने उसकी करतूत देखी है। मामले में अभी तक समझौते का प्रयास किया जाता रहा। बात नहीं बनने पर पुलिस को तहरीर दी गई। थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि...