बदायूं, दिसम्बर 21 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के युवक द्वारा युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक मौका देखकर युवती के घर में घुस गया और घर में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। बताया गया कि आरोपी युवक के परिजन शुरुआत में मामले को दबाने और समझौते का दबाव बनाते रहे, लेकिन युवती के पिता ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, पीड़िता को मेडीकल के लिए भेजा गया है...