आगरा, जून 11 -- जदीशपुरा क्षेत्र निवासी महिला ने घर में घुसकर उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने घर में घुसकर गालीगलौज, मारपीट की। उसके साथ छेड़छाड़ की। बलात्कार की धमकी दी। शोरशराबा सुनकर पड़ोस के लोग जुट गए। उन्हें आता देख आरोपित भाग गए। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना 20 मई की है। रात्रि करीब 10:15 बजे शाहरुख, अल्ताफ, अकरम शमीर और बंटू घर में आ धमके। गालीगलौज करते हुए बेटी की पूछने लगे। बेटी बाथरूम में थी। शोर सुनकर वह बाहर आई। आरोपितों ने उसे पकड़ लिया। उससे छेड़खानी करने लगे। बेटी की चीखपुकार सुन पड़ोसी आ गए। उन्हें देख आरोपित फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...