मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। मोहल्ला इस्लामाबाद में घर में बैठे एक युवक पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। मेहरबान पुत्र रशीद ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने घर पर बैठा हुआ था। इसी बीच मोहल्ले के ही दबंग लोग उसके घर में घुस आए। उन्होंने उसपर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसको बेरहमी से पीटा और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...